जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर मंगलवार को एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, मृतकों में CRPF का एक जवान भी है। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के खैरी इलाके में यह हादसा हुआ, जब बस और पिकअप वाहन में टक्कर हो गई। जानकारी के मुताबिक,डोडा से जम्मू की ओर जा रही एक बस की टक्कर एक टाटा पिकअप वाहन और एक मोटरसाइकिल से हो गई। इस दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि कई अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव और राहत अभियान शुरू किया। सीआरपीएफ 137 बटालियन के सेकंड इन कमांड करतार सिंह ने बताया, "श्रीनगर की तरफ माइलस्टोन 68 पर एक हादसा हुआ है। एक बस और पिकअप ट्रक में टक्कर हो गई, जिसमें सीआरपीएफ की 52 बटालियन के एक जवान समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। दुर्घटना की वजह का पता लगाया जा रहा है। पुलिस मौके पर मौजूद है। शवों को निकालकर हॉस्पिटल भेज दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।
Trending
उत्तराखंड में कल भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कई जिले में बंद रहेंगे स्कूल,आदेश जारी
बैंक हड़ताल से करोड़ों का कारोबार प्रभावित, सरकार पर दबाव
उत्तराखंड में यूसीसी संशोधन लागू, नए कानूनी प्रावधान प्रभावी
ऊधम सिंह नगर रेप केस में जल्द दूसरी गिरफ्तारी की उम्मीद
यूपी राजनीति निर्णायक दौर में
एफआईआर के बाद रुद्रपुर की राजनीति गरमाई
गंगोत्री मुद्दे ने बढ़ाई उत्तराखंड की राजनीतिक सरगर्मी
आर्थिक सहयोग मजबूत
जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर भीषण हादसा,सीआरपीएफ जवान समेत चार की मौत, जांच में जुटी पुलिस
- by News Desk
- Jan 27, 2026